रामपुर में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

दा सुप्रभात ब्यूरो

शनिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग एवं युवा खेल व सेवाएँ मंत्री राजा विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सफेद ढाँक, कल्याणपुर और झाखड़ी (बरौनी खंड)में भारी बारिश से हुई तबाही का जायज़ा लिया और वहाँ के लोगों का हालचाल जाना। मंत्री ने कहा कि ब्ररौनी खंड में जल्द ही पुल लगाया जाएगा। उन्होंने आज खनेरी अस्पताल का औचिक निरीक्षण किया और खनेरी अस्पताल में बन रहे नये ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के आदेश दिए गये और साथ ही साथ स्थानीय विधायक नंदलाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में पूरी विधानसभा का और एक विस्तृत दौरा किया जाएगा। जिसमें कि मंत्री विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे और रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जो भी समस्याएं है,हम उन्हें सरकार के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि जो सड़कें बंद पड़ी हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से खोल दिया जाए और जहाँ- जहाँ सड़के बंद हो रही है या बार -बार स्लाइड हो रहा है वहाँ पर जेसीबी मशीन रखी जाए, जिससे बागवानों किसानों का सेब समय रहते मार्केट तक पहुँच सके । इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता व सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.