43 वे रक्तदान शिविर का आयोजन

खनेरी अस्पताल में वर्ड डोनर डे पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर
सोसाइटी की ओर से लगाया जा रहा 43 वां रक्तदान शिविर
मरीजों व उनके परिजनों को सोसाइटी बांटेगी फल

यह जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान ज्योति लाल

ने बताया कि

रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में आज रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के तत्वावधान में लगाया जा रहा है व इस शिविर में कड़छम वांगतू परियोजना और आईटीबीपी के जवान रक्तदान शिविर में भाग लेंगे।
वर्ड डोनर डे पर हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन सोसाइटी की ओर से किया जाता है। इस साल रक्तदान शिविर अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के लिए अस्पताल की ओर से व सोसायटी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ये सोसाइटी का 43 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सोसाइटी की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके साथ आये परिजनों को फल बांटे जाएंगे। इसके अलावा अस्पताल में शिविर के दौरान सोसाइटी के सदस्य रक्तसेवकों के लिए अन्य सभी इंतजाम पूरे करेंगे। सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति लाल ने बताया कि वर्ड डोनर डे के लिए सोसाइटी की ओर से तैयारियां पूरी कर दी गई हैं और रक्तदान करने आ रहे सभी रक्तसेवकों के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं। सोसाइटी द्वारा समय समय पर रक्तदान से जुड़ी हर कमी को समय रहते ही पूरा किया जाता है, ताकि मरीज को कोई परेशानी न आये। उन्होंने बताया कि इस बार कन्या स्कुल में तैनात शिक्षक प्रेमपाल दुलटा ने सोसाइटी को अपनी ओर से कुछ धन राशि फल बांटने के लिए सहयोग स्वरुप प्रदान की है। सोसायटी के सदस्यों ने उनका दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.