द सुप्रभात
पदम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर को प्रदेश सरकार द्वारा सीबीएसई स्कूल घोषित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश परमार ने बताया कि रामपुर बुशहर के ऐतिहासिक विद्यालय को प्रदेश सरकार द्वारा सीबीएसई स्कूल घोषित किया गया है, जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है ।
उन्होंने कहा कि विद्यालय को सीबीएसई स्कूल घोषित करने पर विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति एवं अभिभावक गण और समस्त समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 में विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न के अनुसार छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा और सुनियोजित तरीके से शिक्षा प्रदान की जाएगी ।
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी विद्यालय को सीबीएसई स्कूल घोषित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है । उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर एवं श्री नंद लाल जी, अध्यक्ष सातवां राज्य वित्त आयोग (हि०प्र०) का विद्यालय को सीबीएसई विद्यालय बनाने हेतु आभार प्रकट किया । साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों तथा अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी ।उन्होंने कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में भी स्कूल प्रबंधन समिति सदैव तत्पर रहेगी ।

