बुशहर गतिविधियां निशांत शर्मा थे सुप्रभात रामपुर बु शहर की आवाज विश्व तक
द सुप्रभात आपका अपना चैनल
रामलीला क्लब रामपुर बुशहर के सदस्यों ने आज माता भीमाकाली सराहन मंदिर में झंडा चढ़ाया। रामलीला क्लब रामपुर बुशहर हर वर्ष रामलीला समाप्त होने के बाद सभी क्लब के मेंबर्स और कलाकारों के साथ माता रानी के मंदिर में झंडा चढ़ाया जाता है, यह झंडा रामलीला में प्रभु हनुमान जी के किरदार निभाने वाले कलाकार के हाथों द्वारा चढ़ाया जाता है। क्लब मेंबर्स ने मंदिर प्रांगन में माता रानी की भेंटे भी गाई। इस वर्ष क्लब के नए कलाकारों को माता भीमाकाली जी की फोटो दे कर क्लब के सीनियर मेंबर्स द्वारा समानित किया गया।