द सुप्रभात ब्यूरो
सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान व वेटरनरी फार्मासिस्ट संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश शर्मा एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं I डॉक्टर शर्मा पिछले 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं I शर्मा जहां एक सफल प्रबंधक एवं शिक्षाविद् के रूप में शिक्षा को मजबूत बना रहे हैं वहीं वे पुस्तक लिखने में भी गहन रुचि रखते हैं ,अभी हाल ही में डॉक्टर शर्मा की एक नई पुस्तक “Childhood and Development Years” प्रकाशित होने जा रही है I शर्मा इस पुस्तक पर लेखन का काम कोरोना काल से कर रहे हैं उनकी यह उपलब्धि न केवल सर्वपल्ली राधाकृष्णनन शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान नोगली रामपुर बल्कि पुरे समाज के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत साबित होगी I उन्होंने अपने वक्तब्य में कहा कि “Childhood and Development Years” पुस्तक के प्रथम संस्करण के पशचात जल्दी ही इसका हिंदी संस्करण भी प्रकाशित होगा , यह पुस्तक बी०एड०/ऍम०एड० कोर्स में मनोविज्ञान विषय से संबंधित हैI इस विषय में डॉक्टर शर्मा ने स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है, वह कई रिसर्च पेपर का प्रकाशन भी कर चुके हैं, डॉक्टर शर्मा शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्ण पदक से सम्मानित है वह एक परामर्शदाता के रूप में भी बच्चों व अभिभावकों को दिशा निर्देश देते हैं। प्रकाशित होने वाली पुस्तक बी०एड०/ऍम०एड० प्रशिक्षुओं के लिए सही लाभकारी रहेगी वहीं अभिभावक व अन्य पाठकों को भी लाभान्वित करेगी शर्मा का कहना है कि मनोविज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे केवल शिक्षण प्रशिक्षण तक सीमित नहीं होना चाहिए अपितु यह हर क्षेत्र में अपनाया जाना चाहिए, ताकि सभी वर्गों के लोग अभिभावक को अन्य क्षेत्र के कर्मचारी अपने जीवन के साथ-साथ अपने बच्चों को समाज की परिस्थिति के साथ समन्वय स्थापित कर सकेI