रामपुर बुशहर में बारिश का कहर

पहाड़ी से भूस्खलन होने से गाड़ी के ऊपर पड़ा पत्थर, हुई क्षतिग्रस्त, कोई जानी हानि नहीं, रास्ते हुए अवरुद्ध :-

द सुप्रभात ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर बुशहर में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से इस क्षेत्र में कई जगह बादल फटने से किसानों की सेव की फसल और कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं तो कहीं तबाही का मंजर बना है, तो कहीं ढंगे गिरकर दीवार तोड़कर घर के अंदर घुसे, तो कहीं रास्ते व सड़कें अवरुद्ध हुई है।इसी के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 5 खोपड़ी रामपुर में भूस्खलन होने से रास्ता अवरुद्ध हुआ। जिससे रास्ते के साथ बने रिहायशी मकानों को गिरने का खतरा बना हुआ है। वहीं आज सुबह होटल वुशहर रीजेंसी के सामने पहाड़ी से भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर किनारे पार्क की गई गाड़ी में पत्थर गिरने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत यह रही कि उसमें कोई भी सवार नहीं था। जानकारी के मुताबिक आज सुबह पहाड़ी से भूस्खलन होने से पत्थर वाहन संख्या एचपी 06ए 6717 पर गिरने से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह वाहन सुंदर सिंह गांव लोहाल डाकघर खनाग तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में बताई जा रही है। वही वार्ड नंबर 5 खोपड़ी के रमेश चंद पालसरा के घर के साथ हो रहे भूस्खलन होने से मकान को गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कई बार एमसी रामपुर को सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक वार्ड के पार्षद और एमसी रामपुर ने कोई सुध नहीं ली है। उसी के चलते लोगों में रोष है।उन्होंने रामपुर प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द ही यहां पर ढंगा लगाया जाए, ताकि मकान सुरक्षित रह सके। वहीं सेस रामपाल पलसरा के घर के साथ ढंगा गिर जाने से मकान को गिरने का खतरा बना हुआ है। जिसके गिरने से रास्ता अवरुद्ध होने से लोगों को आने जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।इसी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर द्विभाजन के पास सड़क के किनारे दरारें पड़ने पर सड़क को गिरने का खतरा बना हुआ है। बताते चलें कि जगह -जगह पर राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर मलबा व पत्थर गिरे हुए हैं। रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग समय रहते सड़क को बहाल करने में प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.