: रामपुर ज़िला शिमला हिमाचल प्रदेश से सम्बंध रखने वाली हिमाचल की बेटी प्रियम नेगी ने विदेश में जाके जीता रजत पदक ।
हाल ही में हुए कुंगगुफाइटनाइट इंडोनेशिया 3 की एक दिवसीय फाइट जो की इंडोनेशिया में हुई थी उसमे हिमाचल प्रदेश से प्रियम नेगी का चयन हुआ था प्रियम ने वहाँ जाके जीत हासिल कर के ना केवल अपना और अपने माता पिता का बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है । प्रियम जॉकी एक ग़रीब घर से होने के कारण विदेश जाने में असमर्थ थी तभी हिमाचल के धनी लोगो में से एक श्री ठाकुर मन सिंह जी ने प्रियम को भेजने की जीमेवारी ली और हिमाचल की बेटी को दूसरे देश भेजा और प्रियम को उसके सपनों को पूरा करने का मोका दिया अब प्रियम इंडोनेशिया में आगे की त में प्रियम और 56 किलोग्राम की अपोनेंट से चेलेंजिंग फाइट एक्सेप्ट करके जीत हासिल की