छात्रों ने किया दौरा

राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड के वोकेशनल विषय के ऑटोमोबाइल और एग्रीकल्चर छात्रों ने किया दत्तनगर व नोगली का दौरा और एग्रीकल्चर औरऑटोमोबाइल के विषय में ज्ञान अर्जित |
इस दौरे के दौरान बच्चों ने जहां दत्त नगर में जाकर मशरूम की खेती के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की वही ऑटोमोबाइल विषय के छात्रों ने नोगली में जाकर ऑटोमोबाइल लैब देखी और विभिन्न गाड़ियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की ।इस दौरे के दौरान वोकेशनल विषय के कोऑर्डिनेटर देव कुमार शर्मा ऑटोमोबाइल के ट्रेनर अतुल शर्मा व एग्रीकल्चर विषय ट्रेनर योगिता नेगी भी बच्चों के साथ उपस्थित थी ।प्रधानाचार्य जगजीवन पाल शर्मा ने बताया कि इस तरह के फील्ड विजिट करने से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है |

संलग्न फोटो |

Leave a Reply

Your email address will not be published.