द सुप्रभात
निरमण्ड कृष शर्मा
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड में आज राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसय विशेष समय शुरू हो गया है ।इस शिविर का उद्घाटन समाजसेवी घनश्याम वर्मा ने किया |
कार्यक्रम में सबसे पहले ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इनके बाद सरस्वती वंदना पेश की गई । कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने टोपी मफलर पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया |कार्यक्रम अधिकारीरवि शर्मा ने इस अवसर पर सात दिन होने वाली दिनचर्या के बारे में मुख्य अतिथि को बताया ।इस शिविर में एनएसएस इकाई के 50 के करीब छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं ।अपने संबोधन में घनश्याम वर्मा ने इस शिविर में भाग लेने वाले स्वंय सेवियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी |उन्होंने कहा कि इस तरह से कैंप में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है आशा है बच्चे अनुशासित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे ।कार्यक्रम अधिकारी डाबबीता कश्यप ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया | इस अवसर पर दयानंद ठाकुर,प्रवीण शर्मा,सुरजीत कुमार सहित अनेक अध्यापकउपस्थित थे ।कैंप का समापन 3 दिसंबर को होगा ।
संलग्न फोटो