रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी ने समाजिक कार्यों मैं नहीं भाई अपनी जिम्मेवारी [ जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 7 मई से रामपुर मैं दो दिवसीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन

: रामपुर बुशहर निशांत शर्मा

l रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी नेसमाजिक कार्यों मैं अपनी भागीदारी निभाते हुए इंसानियत कि मिसाल पेश की है। सोसायटी को आज दोपहर सूचना मिली कि शहर में स्थित एक्सिस बैंक के सामने एक व्यक्ति अस्वस्थ हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही सोसाइटी अध्यक्ष जयोति लाल कि अगुआई में सोसायटी के सदस्यों का एक दल ने मौके पहुंचे कर व्यक्ति से बातचीत शुरू की। बातचीत में सामने आया कि नेपाली मूल के इस व्यक्ति को शिमला अस्पताल से बीमारी की हालत मैं ही डिस्चार्ज कर लिया गया हैं । इस पर सोसायटी के सदस्यो ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को मौके पर बुलाया व पुलिस चौकी रामपुर को भी सूचित किया। जिसके बाद मरीज को एम्बुलेंस से महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर पहुंचा कर एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन को इस बारे सूचित कर मरीज का आगामी उपचार भी शुरू करवा दिया गया है। सोसायटी ने उक्त व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने कि कामना की है। सोसाइटी के इस कार्य की लोगों द्वारा सराहना की जा रही हैं l
फोटो एक्सिस बैंक के बाहर लेते मरीज को अस्पताल ले जाते रक्तदान परिवार के सदस्य।
[ रामपुर बुशहर l जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 7 मई से रामपुर मैं दो दिवसीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन के दौरान रक्तदान सेवा परिवार रामपुर द्वारा 32 वां शिविर आठ मई को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले सोसाइटी द्वारा 7मई को मेला स्थल मैं एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। जिसमे रक्तदान से सम्बंधित सभी प्रकार की जागरूकता को प्रदर्शित किया जाएगा तथा मेले में भाग लेने आ रहे लोगों को रक्तदान करने और इसके फायदे भी बताए जाएंगे। गौर हो रक्तदान सेवा परिवार द्वारा 4वर्षो से हर माह रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहैं है। जिसके चलते वर्तमान समय में किसी भी मरीज को रक्त से सम्बंधित दिक्कतों के लिए शिमला या अन्य अस्पतालों में नहीं जाना पड़ता है। क्योंकि इस समय पूरे उपमंडल में पांच सौ से जयादा रक्तदाता हमेशा रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं।
बताते चले की बीते चार सालों में रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी को प्रदेश में व प्रदेश के बाहर कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी सोसाइटी के रक्तवीरों ने भाग लिया और कीर्तिमान स्थापित किया गया है। हाल ही में प्रदेश के राज्यपाल द्वारा धर्मशाला में सोसाइटी को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सोसाइटी को बेहतरीन कार्यों के लिए एम्बेसेडर ऑफ बुशहर के मेडल से रामपुर में एक समारोह के दौरान नवाजा गया है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा परिबार को रक्तदान शिविर आयोजित करने की स्वीकृति और मेला मैदान में स्टॉल दिया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published.