जागरूकताा रैली निकाली

ज्यूरी(रामपुर बुशहर) एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर शालाबाग में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली और प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
वीरवार को एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर शालाबाग के तत्वधान से एसबीआई सराहन और हरियाली मिशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का मुख्यातिथि एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
जबकि एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर सराहन के कमांडेंट अचिंत्य मित्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
जहां हर घर तिरंगा अभियान को रोचक बनाने के लिए राष्ट्र ध्वज से संबन्धित प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस में केंद्रीय विद्यालय और आसपास के कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।
एसडीएम सुरेन्द्र मोहन की अगुवाई में ट्रेनिंग सेंटर शालाबाग से भीमाकाली मंदिर सराहन तक विशाल रैली का आयोजन भी किया गया। रैली में जवान, पूर्व सैनिक, छात्र, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित कई एनजीओ के सदस्यों ने पांच किलोमीटर पैदल चल कर लोगों को हर घर तिरंगा को प्रोत्साहित किया।
रैली में शामिल लोगों ने पर्यटकों और रास्ते में आने वाले मकानों और दुकानदारों को तिरंगे झंडे वितरित किए।
ब्रह्मकुमारी केंद्र ज्यूरी से आए सदस्यों ने रैली में शामिल सभी लोगों और जवानों को रक्षा बन्धन के उपलक्ष्य पर राखियां भी बांधी।

एसएसबी के कमाडेंट अचिंत्य मित्रा ने बताया भारत सरकार के 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगे को ले कर भारत के हर नागरिक को जागरूक करने के लिए 4 अगस्त से उन के जवान आसपास की पंचायतों में जा कर हर दो हजार झंडे बांटने के साथ युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन ने सभागार में उपस्थित लोगों को बताया जवानों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान में को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका रहा है।
प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को कमांडेन्ट अचिंत्य मित्रा और एसडीएम सुरेन्द्र मोहन ने पुरुस्कार दे कर सम्मानित भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.