रामपुर बुशहर
आर्यवर्त सोसायटी द्वारा आयोजित बुशहर महोतस्व में युवाओं के साथ 50 की उम्र पार कर चुके खिलाडी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं ! जिनसे उन युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो कि नशे जैसी बुरी आदत में फंस के अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं ! वहीं सोसायटी का खेल के माध्यम से नशे से दूर रहने का जो संदेश दिया जा रहा उसकी भी हर जगह सराहना कि जा रही है !
आर्यवर्त सोसायटी द्वारा रामपुर के पदम् स्कूल मैदान में सात जुलाई को बुशहर महोतस्व का शुभारम्भ उपायुक्त शिमला से करवाया था ! जिसका समापन 13 जुलाई को कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द ठाकुर द्वारा किया जाएगा ! सभी जानते हैं कि आज समाज में नशा इतनी बुरी तरह फेल चूका है कि इसकी गिरफ्त में विशेष कर युवा पीढ़ी फंस चुकी है और उनका खेलो कि ओर से ध्यान हट चूका है ! जिसे कारण सोसायटी ने युवाओं को खेलो कि ओर आकर्षित करने के बुशहर महोतस्व का आयोजन किया ! इसमें युवा तो भाग ले ही रहे हैं, साथ उन युवाओं को प्रेरणा देने के लिए विशेषकर कब्बडी में ऐसे खिलाडी भी भाग ले रहें जो कम से कम 24 से 30 साल पहले खेलना छोड़ चुके हैं ! जिनके इस जज्बे की मैदान उपस्तिथ दर्शक भी खूब सराहना कर रहे हैं ! उनका उद्देश्य प्रतियोगिता में हार या जीत नहीं, मात्र इतना है की कैसे आज की युवा पीढ़ी को नशे और मोबाईल की दुनिया से बाहर निकाल कर मैदान तक पहुंचाया जाए !
आर्यवर्त सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष कौल सिंह नेगी कहा कि सोसायटी का प्रयास है कि समाज के हर उस नागरिक की परेशानियों का समाधान किया जाए जो किसी न किसी समस्या से पीड़ित है ! उन्होंने कहा बुशहर महोतस्व का उद्देश्य भी अधिक से अधिक युवाओं को खेल मैदान तक पहुंचना है ! उन्होंने उन सभी बड़े खिलाडियों का आभार व्यक्त किया है जो अपनी उम्र को न देख कर युवाओं को प्रेरित करने के मैदान में उत्तर रहे हैं !
