साईं मंदिर रामपुर में साईं बाबा का 97वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया :-
संतोष शर्मा –
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में बुधवार को रामपुर के साईं मंदिर में साईं बाबा का 97 बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में साईं भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान साईं परिवार के द्वारा भजनों के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। साईं सेवा संस्था रामपुर बुशहर के जगदीप शर्मा ने कहा कि साईं बाबा पूरे विश्व के ही भगवान हैं और हम उनके बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबका मालिक एक।यही साईं बाबा का संदेश था। इस अवसर पर साईं भक्तों के द्वारा साईं बाबा के 97वां जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक भी काटा गया। इस कार्यक्रम में समस्त साईं परिवार रामपुर बुशहर शामिल रहे।