लगातार वन परिक्षेत्र रामपुर में हो रही आगजनी को देखते हुए वुलाई आपात बैठक
रामपुर बुशहर /
उप मंडल रामपुर में सोमवार को
आग लगने के बढते मामले को देखते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी ने एक आपात बैठक वुलाई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी आयुष गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि रामपुर क्षेत्र के जंगलों में आग लगने के मामलों में इजाफे को देखते हुए एक आपात बैठक वुलाई। जिस में पहले से बनाई गई फाईर फाइटिंग टीम को चौबीसों घंटे सर्तक रहने के आदेश दिए गए व साथ ही सभी वन रक्षकों को उनकी वीटों के अन्तर्गत आने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों व स्थानीय जनता को आग बुझाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग देने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। वहीं लोगों को अपने खेतों में खरपतवार जलानें से पहले वन रक्षक को सुचित करें व जलाते हुए पुरी सावधानी बरतें,ताकि खेतों से आग जंगल तक ना फैल सकें। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि आपके आसपास जंगल में आग दिखाई दे तो उसकी सूचना तूरंत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को दें । आग लगने की घटना के तुरंत जानकारी हेतु विभाग द्वारा सभी वीटो में फायर वाचर तैनात कर दिए है और सभी पंचायत प्रतिनिधियों को विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के फोन नंबर भी उपलब्ध करवा दिए हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आग लगाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी । अगर स्थानीय लोग आग बुझाने में वन विभाग को सहयोग नहीं करते हैं तो उनके सभी वन अधिकार अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिए जाएंगे ।