आज विश्वहिंदू परिषद द्वारा चलाये जा रहे हित चिंतक अभियान का शुभारंभ रामपुर के प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर से हुआ। देश भर में ये अभियान 6 नवम्बर से शुरू हो गया है और हिमाचल में चुनावो की वजह से आज 20 नवम्बर से शुरू हुआ। इस अभियान का उद्देश्य सभी हिंदुओ को संगठित करना और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्हें जागृत करना और राष्ट्र सेवा के लिए प्रात्साहित करना है। अधिक जानकारी देते हुए विहीप जिला रामपुर अध्यक्ष श्री सुरेश मेहता जी ने बताया कि जिला रामपुर के 6 प्रखंडों में नगर और ग्राम स्तर पर ये अभियान चलाया जाएगा जिसमे हर घर के प्रत्येक सदस्य से सहयोग राशि ली जाएगी जिसका शुल्क मात्र 20 रुपये है। ये एकत्रित राशी विहीप द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों में व्यय की जाती है। ये अभियान हर 3 साल बाद विहीप द्वारा देश विदेश में चलाया जाता है। ज़िला अध्यक्ष जी ने सभी हिन्दू भाई बहनों से प्रार्थना की है कि वे सभी इस अभियान से जुड़े और अपना योगदान दे। इस अवसर पर विहीप ज़िला सह मंत्री श्री रवि मेहता, ज़िला प्रसार प्रचार प्रमुख श्री बालकृष्ण शर्मा,ज़िला सत्संग प्रमुख पीताम्बर शर्मा,रामपुर नगर विहीप अध्यक्ष विष्णु शर्मा,विहीप पूर्णकालिक श्री रितिक आदि उपस्थित रहे।