राजमाता शांति देवी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर स्कूल के समस्त विद्यार्थियों को कृमि मारने की दवाई खिलाई गई ।पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री अशोक मेहता ने बताया कि स्कूल के लगभग 200 विद्यार्थियों को दवाई की डोज दी गई ।पाठशाला के हेल्थ केयर की अध्यापिका श्रीमती ममता सोनी ने बच्चों को इसके बारे में जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि कृमि कितने प्रकार के होते हैं इसके कारण लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। कृमि जैसे की टेप वार्म,पिन वार्म,राउंड वार्म,फ्लैट वार्म एवं हुक वार्म जो कि विभिन्न प्रकार के होते हैं ।इसके उपचार हेतु बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जाती है ।यदि विद्यार्थियों के पेट में कितनी कृमि की मात्रा अधिक हो जाए तो खून की कमी, वजन का घटना ,चक्कर आना ,एवं पेट में सूजन आ जाती है। इस दवा के प्रयोग से इन सभी समस्याओं से बचा जा सकता है ।इस अवसर पर सुनील मेहता,चंदन, बीके शर्मा,तिलक शर्मा, गोविंद शाक्या, ममता कायत , कविता ठाकुर, चांद राम ,मदन, शिक्षा,संजय नेगी चौहान ,राधा चौहान, दीपक, विजयपाल, रचना डोगरा, संतोष छट्ठू, ललित छट्ठू, रमेश, जोगिंदर डोरटा, निर्दोष ठाकुर ,भरत भूषण, शिवदास ,एवं सत्या देवी उपस्थित रहेl