रामपुर के लालसा ग्राम में एकल अभियान के भाग रामपुर , अंचल रामपुर , संच रामपुर,के लालसा गांव में श्री हरि कथा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एकल अभियान देश भर में 1लाख विद्यालयों के माध्यम से पंचमुखी शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहा है। जिसमे प्राथमिक शिक्षा,आरोग्य शिक्षा,ग्राम विकास शिक्षा,जागरण शिक्षा और संस्कार शिक्षा और कथा दी जाती है। वर्तमान में एकल विद्यालयो में कार्यरत आचार्य बहनें अपने गाँव मे अपने आस पास के बच्चों को स्कूल के बाद इन पंचमुखी शिक्षा का शिक्षण देती हैं। एकल अभियान एक बच्चे के माध्यम से पूरे परिवार पूरे गाँव और पूरे देश की दिशा बदलने का कार्य कर रहा है। संच रामपुर के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति बिरमा शर्मा, श्रीमति प्रभा शर्मा उपस्थित रहे। इनके साथ ही एकल अभियान के अंचल व्यास कथाकार श्रीमती अनू पालसरा,और संच प्रमुख श्रीमति अंजना शर्मा और आचार्य दीदियां आदि उपस्थित रहे।
