सुरड गांव के रहने वाले ललित मेहता ने 10वीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

पिछले दिन हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया। जिसमें रामपुर बुशहर के मझोली टिप्पर पंचायत से सुरड गांव के रहने वाले ललित मेहता ने 10वीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पदम राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर में टॉपर बना है। पदम राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर के छात्र की इस सफलता पर विद्यालय व परिवार में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि के अवसर पर पदम छात्र पाठशाला रामपुर के प्रधानाचार्य रत्न चंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष इंटक जसवीर ठाकुर और प्रदेश सचिव अशवनी शर्मा ने बढ़ाई दी और ललित मेहता को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। हर तरफ से शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
ललित मेहता के पिता इंद्र सिंह मेहता किसान हैं व माता गृहणी हैं। ललित ने कहा कि घर पर शुरू से पढ़ाई का माहौल रहा है। माता-पिता और बहनें शुरू से पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे हैं। आगे साइंस से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करनी है और इंजीनियरिंग में करियर बनाना उनका लक्ष्य है। उसने बताया कि वह रोजाना 5-6 घंटे सेल्फ स्टेडी किया करता था। वहीं, परीक्षा के समय मॉडल प्रश्न पत्र , विगत सालों में परीक्षा में आए प्रश्न पत्रों पर ध्यान केंद्रित किया था जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। वहीं, एनसीईआरटी की किताबों पर फोकस किया इसी का नतीजा है कि 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। साथ ही परिवार व स्कूल का भरपूर सहयोग मिला और कभी भी पढ़ाई के लिए कोचिंग की मदद नहीं ली। उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में खास रुचि है। पढ़ाई के अलावा फोटोग्राफी और संगीत में रुचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.