बच्चों ने रोपे पौधे

राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत 1100 भान के पौधे रोपे गए। स्कूल के प्रधान ने प्रधानाचार्य श्री कमल देव जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।उन्होंने बताया कि वनों का हमारे जीवन मे कितना महत्व है ग्लोबल वार्मिंग का एक मुख्य कारण वनों का कटान भी है।अगर हमे पृथ्वी को बचाना है तो सबको मिलकर अधिक से अधिक वनों को लगाना होगा। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बबलू एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ पौधे लगाने में पूर्ण सहयोग दिया
।इस कार्यक्रम में अशोक मेहता,कविता ठाकुर, तिलक शर्मा ,सुनील मेहता,संजय नेगी,चांद, चंदन ,बाल कृष्ण, ममता kaith, दीपक,जोगिंदर डोरता, शिक्षा,रचना,राधा,अनिता,ममता सोनी,ललित,संतोष छट्टू, एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.