रामपुर बुशहर।सोमवार को रामपुर के तहत ग्राम पंचायत जघोरी ने एसडीएम रामपुर को अपनी मांग के बारे में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर बस का रूट रामपुर से जघोरी( चंडी ब्रांडा ) को दूसरे रूट पर ना भेज कर सीधा जघोरी रूट पर चलाया जाए और इस रूट की बस को रविवार के दिन भी सुचारू रूप से चलाया जाए। उन्होंने बताया कि इस रूट की बस सेवा सुचारु रुप से नहीं चलाने के कारण जनता व स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि इस बस को वाया फांचा चलाने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बस को सीधा रामपुर से जघोरी चलाया जाए। एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने उन्हें विश्वास देते हुए कहा कि जल्द ही हिमाचल पथ परिवहन निगम के कार्यकारी अधिकारी से विचार-विमर्श कर इस समस्या को बहाल कर दिया जाएगा ।