रक्तदान शिविर का आयोजन

विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली,
रक्तदान शिविर में रक्तसेवकों ने दिया 30 यूनिट रक्त,
निशुल्क मेडिकल जांच शिविर में लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच:-

रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर बुशहर में सोमवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर बस स्टैंड के समीप लोक निर्माण विभाग पार्क में स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रक्तदान सेवा परिवार के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। एसडीएम ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गौर हो कि रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी द्वारा आयोजित किए गए शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
स्थानीय प्रशासन द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन सुबह ग्यारह बजे किया गया। इसमें सबसे पहले एसडीएम रामपुर द्वारा ड्रग फ्री हिमाचल थीम पर आधारित स्कूली बच्चों की रैली का आयोजन लोक निर्माण पार्क से मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड तक निकाली गई। इस रैली को एसडीएम रामपुर निशांत तोमर द्वारा हरि झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया। लोक निर्माण पार्क में निशुल्क मेडिकल केम्प, निशुल्क दवाओं को भी बांटा गया। खनेरीअस्पताल में दो महिला चिकित्सकों के अलावा एक अन्य चिकित्सक को भी तैनात किया गया। आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर की ओर से एक महिला चिकित्सक और उनकी टीम द्वारा मरीजों की जांच पड़ताल की गई और दवाएं बांटी गई। इस दौरान प्रशासन के निर्देशानुसार रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी को रक्तदान शिविर का जिम्मा सौंपा गया। जिसमें सोसाइटी की ओर से 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने कहा कि कम समय में एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन की टीम, हेल्थ वर्कर, रक्तदान सोसाइटी और दोनों स्कूलों के शिक्षकों द्वारा किया गया। रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी इस मौके का काफी लाभ उठाया है। उन्होंने सभी को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ रामपुर राकेश नेगी, डॉ गगन, डॉ रचना, डॉ सुचिता, आयुर्वेद विभाग से डॉ नेहा महाजन व बबली देष्टा, सीएचओ रजनी, आशा वर्कर रीना व निरुनजना भी मौजूद रहे।
इसके अलावा रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी की ओर से अध्यक्ष ज्योति लाल, महासचिव अतुल कश्यप, मुख्यस्लाहकर संजय सूद और वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र, राकेश शर्मा, सुशील कुमार, सुखजीवन, राकेश कुमार, रविन्द्र मंगल, अखिल मंगल, मनु मेहता, अनिल मोकता, सीएल गुप्ता, कर्ण शर्मा, केडी आजाद, ललित ठाकुर, नवरिता बदरेल, अजय, तिलक और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.