भालू के आक्रमण से निजात दिलवाने हेतु उप मंडलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
आक्रमण से आडू, पलम के बगीचे व सौर ऊर्जा वाड़ को पहुंचाई क्षतिपूर्ति के मुआवजे की मांग :-
रामपुर बुशहर। सोमवार को रामपुर बुशहर के तहत भालू ने रामपुर क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। उसी के तहत आज ग्राम निवासी कलन्ती, घोरनू, सौआँ, एवम् क्वाराबाग के किसान ने रामपुर प्रशासन का ध्यान वर्तमान भालू के द्वारा मचाए गए आतक की ओर रामपुर एसडीएम निशांत तोमर को ज्ञापन देकर आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि गांव में वर्तमान में पिछले काफी समय से भालू हमारे पेड़ पौधों एवम् फसलों को लगातार नुकसान कर रहे हैं। जिसको कई-कई बार किसानों ने दिन के समय भी देखा है तथा पेड़ पौधो को बहुत नुकसान पहुचा रहे हैं।जिससे किसान की फसल तबाह हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे निजात पाने के लिए प्रशासन उचित और शीघ्र कारवाई करे। जिससे किसान को राहत मिल सकें। उन्होंने कहा कि कि पिछले काफी समय से किसान रात-रात भर अपने खेतों में आग जलाकर रखवाली करने को मजबूर हुए है। कही ऐसा ना हो कि रात में यह जानवर किसी किसान पर जानी हमला बोल दे। जिसके लिए शासन -प्रशासान जिम्मेवार होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों की दुर्दशा ऐसी हो गई है कि दिन के समय, प्रातः सुर्योदय से सूर्य अस्त तक होने तक पंछी,तोते एवम् बन्दरों से रखवाली करने पर मजबूर हो रहे है और रात को भालू की रखवाली करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से राहत देने के लिए जानवरों को पकड़ने एवं भगाने के लिए समय रहते उचित कदम उठाए ताकि किसान अपनी फसल को बचा सके तथा अपनी जान माल की रक्षा कर सकें। वहीं, प्रीतम चौहान ने बताया कि उप तहसील ननखडी के अंतर्गत आडू एवम् पलम का बगीचा ग्राम क्वारा बाग डाकघर बढाच पटवार सर्कल लैलन में दो बिगा में बगीचा लगा है। जोकि मेरे निवास से लगभग छः -रात मीटर की दूरी पर खड के किनारे पर है। इस बगीचे में गत दिनों रात के समय भालू द्वारा आक्रमण किया गया है, जिससे मेरे बगीचे में लगभग पन्द्रह पौधे शत प्रतिशत फसल के समेत नष्ट कर दिए गए तथा साथ में सौर ऊर्जा बाढ को भी भारी क्षति पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि आकलन के अनुसार कुल नुकसान लगभग एक लाख के आस का हुआ है। गौर हो कि इस घटना (आक्रमण) की सूचना सर्व प्रथम वन मण्डल अधिकारी को दूरभाष द्वारा दी गई तथा वन अधिकारी द्वारा मौके पर आकर बगीचे का सर्वेक्षण उचित समय पर ले लिया गया तथा प्रधान ग्राम पंचायत बढाच द्वारा भी निरिक्षण किया गया व प्रमाण पत्र जारी किया गया। ज्ञात रहे कि राजस्व विभा के पटवार सर्कल (वृत) लैलन के पटवारी गोविन्द्र विराट द्वारा भी निरक्षण कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर उचित मुवावजा देकर राहत प्रदान करें। इस मौके पर प्रीतम, प्रताप,वीरेंद्र,प्रीतम हुक्म, रामसिंह, मनोज, प्रवीण व अन्य मौजूद रहे।