रामपुर बुशहर। सोमवार को रामपुर बुशहर के तहत तकलेच में राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।स्कूल के उप प्रधानाचार्य अशोक मेहता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत किया।स्वास्थ्य विभाग से चंद्रप्रभा जेलटा स्वास्थ्य शिक्षिका ने किशोराअवस्था में होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें प्रथम स्थान जतिन, दूसरा स्थान नरेशी एवं तीसरा स्थान कुसुम ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त येजिसिमिया के बारे में डॉक्टर भारती आजाद एवं चंद्रप्रभा जेलटा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व टकलेच में स्थानीय जनता को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सपना स्वास्थ्य कार्यकर्ता कौशल्या आशा, सेना आशा एवं ममता सोनी स्वास्थ्य शिक्षिका भी उपस्थित रहे।