निशांत शर्मा रामपुर बुशहर
दा सुप्रभात
रामपुर बुशहर।रामपुर बुशहर में रविवार को एकता महिला मंडल वार्ड नंबर 5 खोपड़ी की मासिक बैठक महिला मंडल की अध्यक्षा सुमिता खेमटा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वार्ड नंबर 5 में लोगों को आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक में लगभग 23 महिलाओं ने भाग लिया। एकता महिला मंडल की अध्यक्षा सुमिता खेमटा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी इस वार्ड में सफाई सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई जगह तो कूड़ा- कर्कट राह में ही पड़ा हुआ होता है। जिसमें लोगों को राह में गुजरना मुसीबत का पहाड़ बन जाता है और ना ही झाड़ियों की कटाई की जा रही है और ना ही नालियों की सही ढंग से सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक नालियों को भी पक्का नहीं किया गया है और ना ही रिसाव पड़े सीवरेजों की मरम्मत की गई है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में उन्होंने वार्ड के पार्षद को अवगत करवा दिया था,लेकिन अभी तक इन समस्याओं से इस वार्ड की जनता को निजात नहीं मिली है। इस बैठक में अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर जल्द ही नगर परिषद पालिका रामपुर कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवाया जाएगा और इस बारे में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।इस मौके पर सुमिता खेमटा, गीता भलूनी,हेमलता,जया बिष्ट, अंजना शर्मा, रेखा शर्मा,भूपी देवी, सत्या भूषण,कनिका, रंजीता,निर्मला नेगी ,गुड्डी देवी,लता बिष्ट,राधा देवी, किरण मेहता,राधा देवी,कमलेश ठाकुर
,शिला देवी,कृष्णा देवी,अंजना नेगी,ममता देवी, सुदर्शना नेगी व
सुषमा देवी मौजूद रहीं।