अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन

दा सुप्रभात

निशांत शर्मा

रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर। रामपुर बुशहर के तहत झाकड़ी पब्लिक स्कूल झाकड़ी में स्कूल प्रबंधक ईश्वर सिंह जोशी तथा प्रधानाचार्य मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल की पुरानी कार्यकारिणी को ही सत्र 2023-24 के लिए चुना गया। जिसमें सुरेन्द्र ठाकुर को स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पुष्प लता तथा मीना देवी को उपप्रधान बनाया गया। वहीं हिम्मत सिंह ठाकुर, लता नेगी, संजू भारती, किरण बाला तथा दीपा देवी को मुख्य सलाहकार चुना गया। सह सचिव शेर सिंह तथा प्रेस सचिव ठाकुरदास राठी को चुना गया। इसी के तहत रेखा आजाद को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा विनोद, सरिता, पुष्पा ठाकुर, ममता जोशी, सुनितागो शालु शर्मा, विजय लक्ष्मी, बिन्दरा देवी, तथा प्रियंका को सक्रिय सदस्य के रूप में चुना गया। इस बैठक में सभी अभिभावकों ने बड़-चड़कर भाग लिया तथा सभी अध्यापक भी बैठक में उपस्थित रहे। जिसमें निशा ठाकुर सुनिता जोशी, प्रतिभा नेगी, मंजू शर्मा, पुष्पा देवी, पवन रेखा, जया शर्मा, शारदा नेगी, सुशीला, सुरेखा, एकता, सुरेन्द्र, रविन्द्र, जगदीश थे। इस सभा में एसएमसी प्रधान, स्कूल प्रबंधक व अभिभावकों के बीच सत्र- 2023-24 के लिए बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही साथ अभिभावकों ने झाकड़ी पब्लिक स्कूल झाकड़ी के प्रधानाचार्य व अध्यापकों का पिछले सत्र में बच्चों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत देने के लिए धन्यवाद किया। उसके उपरांत स्कूल के प्रबंधक ईश्वर सिंह जोशी, प्रधानाचार्य, मनमोहन शर्मा, एस. एम. सी. प्रधान सुरेन्द्र ठाकुर ने अपने- अपने विचारों से बच्चों के उज्जबल भविष्य और बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता के लिए अभिभावकों से अपील की। इस बैठक में बच्चों के अभिभावक दलीप सिंह, अभिलाषा शर्मा, रजनी, कमलेश, सपना, मीरा, सुदर्शना, पुनिता, अम्बिका, संतोश कुमार, अनिता, कमलेश, घेरिंग, मोहिनी, रजीया, सोनिया, रीना, अंजली, मिनाक्षी, निशिता, उशा,राजमणी, फिरना देवी व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.