रामपुर बुशहर l हिमाचल प्रदेश विधानसभा के रामपुर निर्वाचन विधानसभा चुनाव क्षेत्र मै 8 दिसंबर को हुऐ मतों की मतगणना के लिए रामपुर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है l चुनाव अधिकारी एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि 8 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा l उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर के न्यू ब्लॉक में रूम नंबर 1 मै मतों की गिनती की जाएगी जिसके लिए 14 टेबल जाएंगे और पोस्ट ईपीबीएस के लिए एक टेबल भी बनाया जाएगा l 50 कर्मचारी मतगणना की ड्यूटी पर लगाए गए हैं l इसके अतिरिक्त कंपाइलिंग सेक्शन सेक्शन हैl ईवीएम मशीन की सीलिंग के लिए अलग से कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी l
मोहन ने कहा की भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो व्यवस्था काउंटिंग हॉल मै होनी है उन सभी की तैयारियां 4 दिसंबर तक पूरी कर दी जाएगी l उन्होंने ने बताया कि 14 टेबल में 11 राउंड में काउंटिंग होगी l उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट के लिए अलग से टेबल के सामने व्यवस्था होंगी l जहां से अर्जेंट मतगणना की कार्रवाई देख सकेंगे l इसके अलावा पोस्टल बैलट और ईपीबीएस के मतों की गणना के लिए भी एक टेबल स्थापित किया जाएगा l उन्होंने बताया कि रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 76994 मतदाता है जिनमें से 12 नवंबर को हुऐ मतदान मै 56399 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है l इसके अतिरिक्त सर्विस वोटरों के लिए 221 बेल्ट पेपर जारी किए हैं l 8 दिसंबर को 8:00 बजे से पहले प्राप्त होने वाले की गणना ईपीबीएस टेबल पर की जाएगी l एसडीएम ने डाक प्राप्त करने वाले कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वह अपने डाक मत समय पर पोस्ट कर दें या उनके कार्यालय में जमा कर दें l
बॉक्स
*रामपुर में स्थापित ई वी एम के स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे *
एसडीएम चंद्र मोहन ने बताया कि मतगणना तक ईवीएम को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के न्यू ब्लॉक में स्ट्रांग रूम में थ्री टियर की कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है l जिसमे प्रथम घेरे में आईटीबीपी अथवा मध्यम मै पुलिस बटालियन तथा अंतिम अंतिम घेरे में जिला पुलिस के कर्मचारी दिन-रात कड़ा पहरा दे रहे है l इसके अतिरिक्त स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसकी एक स्क्रीन स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई है l इस स्क्रीन पर उम्मीदवार अपने व उनके एजेंट अंदर रखे ईवीएम की स्थिति की जानकारी ले सकते हैँ l
फोटो : 1.एसडीएम सुरेंद्र मोहन लिए
2.बॉक्स के साथ के लिए कैमरा l