शाहधार पंचायत के प्रधान श्री महेंद्र तथा उपप्रधान श्री दलीप सैनी जी के आग्रह पर , लंपी त्वचा रोग के विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से उपमंडलीय वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी , ज्यूरी डॉ राकेश ठाकुर जी तथा पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉ अनिल शर्मा जी तथा पशु पालन सहायक श्री केवल राम जी मौजूद रहे। डॉ राकेश ठाकुर ने पशु पालकों को लंपि त्वचा रोग की विस्तृत जानकारी दी , तथा डॉ अनिल शर्मा ने उस से बचाव की विधि बताई।