निरमंड राजकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:-

निरमंड राजकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:-

रामपुर बुशहर। रामपुर बुशहर के साथ लगते निरमंड में राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस में 7 छात्र- छात्राओं ने अपने विचार रखें। जिसमें सरोज, सोनिया, ललित,सौरभ,सालिल, गीतांजलि एवं नंदिता ने भाग लिया।इसमें सरोज ने पहला स्थान व नंदिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और तीसरा सोनिया को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य खंड निरमंड की तरफ से स्वास्थ्य शिक्षक मंजुला आईसीटीसी काउंसलर दीपिता शर्मा और आशा वर्कर धना देवी एवं स्नेहलता ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यकारी प्राचार्य कै.संदीप ठाकुर ने छात्रों को जागरूक किया तथा विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रोफेसर रविंद्र नेगी, प्रोफेसर सुरेंद्र धीमान, प्रोफेसर सजीव बरशेटका,प्रोफेसर मदन ठाकुर एवं प्रोफेसर राहुल शर्मा के साथ रोशनलाल अधीक्षक एवं अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.