वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया


रामपुर बुशहर। शुक्रवार को उपमंडल रामपुर बुशहर में ठाकुर सत्यनारायण मंदिर परिसर रामपुर में आज सेवा भारती सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रामपुर बुशहर की छात्राओं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवा भारती की लगभग 40 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसमें संयोजक यशपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सेवा भारती विभिन्न क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा भारती का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के संगठनात्मक दृष्टि से रामपुर बुशहर भी सेवा भारती में आता है। इसमें कुमारसैन, आनी, निरमंड,रामपुर, ननखड़ी और किन्नौर क्षेत्र की सभी जिलों की लड़कियां सिलाई,बुनाई, कढ़ाई का कार्य साल भर में सीखती हैं।
उन्होंने कहा कि सेवा भारती के माध्यम से युवतियां को सिलाई की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह भविष्य में अपने पैरों पर खड़ी हो सके। वह अपना जीवन निर्वाह सुचारू रूप से चला सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज इन छात्रों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसका नतीजा शाम को ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 तारीख को नववर्ष व वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और उसी दिन इन युवतियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो बच्चा किसी कारण पढ़ नहीं सकता है उसको पढ़ाने के लिए भी सेवा भारती कार्यरत है। जो लड़की गरीब घराने से संबंध रखती हो और वह अपनी शादी करवाने में असमर्थ हो तो सेवा भारती कन्यादान तो करेगी ही साथ -साथ शादी का पूरा खर्चा भी उठाएगी। अगर क्षेत्र में कहीं भी कोई दुर्घटना घटती हो तो उसके प्रति सेवा भारती हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य सेवा भारती जनता के सहयोग से ही करती है। इसमें यशपाल शर्मा, सरोज शर्मा व छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.