रामपुर बुशहर में 9 मार्च से शुरू होगा मेला फाग


रामपुर बुशहर। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर बुशहर में जिला स्तरीय फाग मेला पिछले वर्ष की भांति इस बार 2023 में भी 9 मार्च से शुरू होगा और इस मेले का समापन 12 मार्च को होगा। इस फाग मेले में शिमला और कुल्लू जिला के 23 देवी- देवता शिरकत करेंगे। मेले में आने वाली देवी देवताओं को नजराना बीते वर्ष से 5 फीसदी बढ़ा कर दिया जाएगा।इस बार भी मेले के दौरान महिला मंडलों की महिलाओं द्वारा महानाटी का भी आयोजन किया जाएगा। इस मेले में हजारों की तादात में लोग शामिल होंगे।नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सूरत नेगी ने बताया कि इसी के संदर्भ में बीते दिन उपमंडलाधिकारी नागरिक की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेले के दौरान कानून, सुरक्षा, ट्रैफिक और अन्य सुविधाओं को बनाए रखने के लिए उन्होंने विभिन्न विभागाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर के पदम् महल परिसर में 9 से 12 मार्च तक मेले का आयोजन होगा। सूरत नेगी ने कहा कि उपमंडलाधिकारी ने नगर परिषद और अन्य विभागों के अधिकारियों को मेले के दौरान उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि फाग मेले में राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर लगने वाली दुकानों की आवंटन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी।इस वर्ष मेले में 113 दुकानें सजाई जाएंगी। गौर हो कि मेले में आने वाले व्यापारियों को बीते वर्ष की दर पर ही दुकानें आवंटित होंगी। उन्होंने कहा कि वे अपनी दुकानों को 25 मार्च तक ही लगा पाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस और नगर परिषद को राष्ट्रीय राजमार्ग 05 से 6 मार्च तक सभी वाहनों को हटाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि नगर परिषद, कारदार संघ और वुशहर कार्निवाल आयोजन कमेटी की प्रशासन के साथ बैठक होगी।सूरत नेगी ने कहा कि एचआरटीसी के प्रबंधक को भी इस बारे अवगत करवाया गया है कि विशेष बसें चलाएं, ताकि दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को आने जाने में कोई असुविधा ना हो। इस जिला स्तरीय फाग मेले में देवता साहिब जाख रचोली, देवता साहिब दत्त महाराज बसारा, देवता साहिब महारुद्र काजल गसो, देवता साहिब कीम छोटू, देवता साहिब परशुराम डंसा, देवी दुर्गा बाड़ी, देवता साहिब झाखरू नाग मंदिर कमेटी धारा सरगा, देवता साहिब पंचवीर कमडाली बोंडा सराहन, देवता साहिब डाबर कुंडू चाटी, देवता साहिब खंटू सेरी मझौली , देवता साहिब नारसिंह सुमा, देवता साहिब आनी बुचछैर, देवता साहिब महासू /वीरजी थेड़ा, देता साहिब दलाश, देवता साहिब कीम, देवी साहिबा नव दुर्गा माता गांवबील, देवता साहिब लक्ष्मीनारायण कुमसू, देवता साहिब देवनगर, देवता साहिब देलठ , देवता साहिब शिंगला, देवी साहिबा दमासनी गांव बील, देवता साहिब खुड़ी जल नाग आनी देवरी और देवता साहिब डमेहड़ी आमंत्रित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.