पंचतत्व में विलीन हुए शहीद पवन दंगल

रामपुर में दी गई शहीद पवन कुमार दंगल को श्रद्धांजलि, पीथ्वी में हुआ दाह संस्कार
संतोष शर्मा –
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में गुरुवार को 55वीं राष्ट्रीय राइफल ग्रेनेडियर में बतौर सिपाही तैनात रामपुर क्षेत्र के किन्नू पंचायत गांव पिथ्वी के 26वर्षीय जवान पवन कुमार दंगल को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहादत मिली है। आज उनका पार्थिव देह रामपुर में प्रशासन की निगरानी में 10:15 बजे के करीब पहुंचा। उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए रामपुर बाजार का व्यापार मंडल और स्कूल के विद्यार्थियों सहित हजारों की संख्या में अन्य लोग फूलों को हाथ में लेकर सड़क में दो कतारों में राष्ट्रीय राजमार्ग 05 मिनी सेक्ट्रिएट के सामने खड़े रहे। जगह जगह पर उनको फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।जैसे ही हिमाचल के वीर सपूत शहीद पवन कुमार का पार्थिव देह रामपुर पहुंचा तो लोगों ने उन्हें फूल अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। शहीद पवन कुमार दंगल अमर रहे के नारों से पूरा रामपुर गूंज उठा।कुछ घंटे रामपुर बाजार बंद रहा और उसके बाद बाजार में चहल-पहल दिखी। उसी के उपरांत दंगल के पार्थिव शरीर को प्रशासन की देखरेख में पीथ्वी गांव में ले जाया गया।ज्यूरी में भी वीर सपूत शहीद पवन कुमार को फूल अर्पित कर नम आंखों से हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शहीद पवन कुमार दंगल के घर में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे। देखो -देखो कौन आया शेर आया व पवन अमर रहे के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।दोपहर बाद सेना के जवानों ने तोपों से सलामी दी और उस के बाद दाह संस्कार किया गया।

श्रद्धांजलि,
रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में गुरुवार को 55वीं राष्ट्रीय राइफल ग्रेनेडियर में बतौर सिपाही तैनात रामपुर क्षेत्र के किन्नू पंचायत गांव पिथ्वी के 26वर्षीय जवान पवन कुमार दंगल को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहादत मिली है। आज उनका पार्थिव देह रामपुर में प्रशासन की निगरानी में 10:15 बजे के करीब पहुंचा। उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए रामपुर बाजार का व्यापार मंडल और स्कूल के विद्यार्थियों सहित हजारों की संख्या में अन्य लोग फूलों को हाथ में लेकर सड़क में दो कतारों में राष्ट्रीय राजमार्ग 05 मिनी सेक्ट्रिएट के सामने खड़े रहे। जगह जगह पर उनको फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।जैसे ही हिमाचल के वीर सपूत शहीद पवन कुमार का पार्थिव देह रामपुर पहुंचा तो लोगों ने उन्हें फूल अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। शहीद पवन कुमार दंगल अमर रहे के नारों से पूरा रामपुर गूंज उठा।कुछ घंटे रामपुर बाजार बंद रहा और उसके बाद बाजार में चहल-पहल दिखी। उसी के उपरांत दंगल के पार्थिव शरीर को प्रशासन की देखरेख में पीथ्वी गांव में ले जाया गया।ज्यूरी में भी वीर सपूत शहीद पवन कुमार को फूल अर्पित कर नम आंखों से हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शहीद पवन कुमार दंगल के घर में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे। देखो -देखो कौन आया शेर आया व पवन अमर रहे के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।दोपहर बाद सेना के जवानों ने तोपों से सलामी दी और उस के बाद दाह संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.