निशांत शर्मा कांगड़ा
मोक्षधाम सुधार सभा पुराना कांगड़ा की बैठक अशोक तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि
मोक्षधाम सुधार सभा पुराना कांगड़ा के सभी मान्यवर सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सभा की बैठक 26–2–23 रविवार सायं 4.30 वजे सामुदायिक भवन अपरेट में होना निश्चित की गई है आप सभी भाइयों से निवेदन है कि आप सभी भाग लेने की कृपा करें तथा अपने साथ अन्य साथियों को जो संस्था से जुड़ना चाहता है अपने साथ ले कर आएं।
मोक्षधाम कमेटी का एकमात्र लक्ष्य धाम का सुधारिकरनण व अन्य विकास कार्यों जिसमें सड़क पक्की नालियों और रिटर्निंगवालज़ सहित, नीचे सड़क के दोनों तरफ सुन्दर पार्कों का निर्माण, नीचे ही गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था, शैडज़ का निर्माण बैठने की उचित व्यवस्था सहित, विजली और पानी का पूरा प्रबंध लाइटों सहित तथा संस्कार स्थल का सुधारिकरण फायर वरिक्स के प्रयोग सहित तथा और भी निर्माण कार्यों को आवश्यकता अनुसार समय समय पर पूरा किया जाएगा परन्तु इन कार्यों को करने के लिए सबसे जरुरीआपसी सहमति सहयोग तथा भाईचारे की अतिआवश्यकता है । दानी सज्जनों से भी सेवाएं ली जाऐंगी और सरकार तथा हमारे स्थानीय विधायक श्री पवन काजल जी से सहायता ली जाए गी जिनका सहयोग तथा सहायता हमें हमेशा मिलती रही है और अब भी उन्होंने आश्वस्त किया कि इस काम को करवाने में धन की कोई कमी नहीं आएगी।उनका पूरा आशिर्वाद रहे गा।
एक बात और साफ़ कर देना चाहता हूं कि इस सभा का कोई भी राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। मोक्षद्वार कोई मुद्दा ही नहीं था न है पता नहीं इसके लिए क्यों इतना जहर घोला गया कि रिश्तों में misunderstanding शुरू होने लगी यदि फिर भी कोई दुविधा थी तो वह आपस में बैठकर मीटिंग में ही सुलझाई जा सकती थी इतनी ज्यादा कंटरावरसी में पड़ने की कोई जरूरत ही नहीं थी,क्योंकि इसके लिए आप ही ने धन इकट्ठा किया है तो आप ही करेंगे, यह तो स्वाभाविक था, इसके लिए कभी किसी ने मना नहीं किया परन्तु इसमें वार वार केवल यही कहा गया कि इस काम को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए वैसे भी टैक्निकली और सिद्धांतिक तौर से देखा जाए तो गेट का काम सबसे बाद ही करवाया जाता है परन्तु फिर भी आप आरंभ करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इस के लिए कोई मनाही नहीं है । जेसीबी मशीन के लिए असुविधा हो जाएगी, जिसका अब केवल एक दिन का काम शेष रह गया है, इसके साथ ही कुछ समय में रिटेनिंगवालज़ तथा नालियों का काम एक दानी सज्जन द्वारा शुरू कर दिया जाएगा जिसके लिए बात हो चुकी है ।
आप सभी से निवेदन है कृपया अधिक से अधिक मित्रगण मीटिंग में शामिल हों और अपने अमूल्य सुझावों सहित हमारा मार्गदर्शन करें।
🙏धन्यवाद 🙏
अशोक तिवारी
8219464939,9418097198