आज प्रातःसुरु (पगी)गांव के साथ एक छोटी बस्ती जिसे (पागी) के नाम से जाना जाता हैं।वहां पर प्रधान ग्राम पंचायत कूट रतन सिंह डोगरा व उदय सिंह डोगरा पुत्र श्री बहादुर सिंह डोगरा गांव सुरु/पागी डाकघर कूट तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश।के तीन मंजिला मकान में आग लगी है जिसमें जानी नुकसान न पाया गया। इनका परिवार मूल रूप से सुरू गांव में रहता है।जिस मकान में आग लगी है वहां पर यह बीच-बीच में जमीन/बगीचों का कार्य करने के लिए जाते हैं।
इस मकान में अशोक कुमार पुत्र सोहन लाल गांव पागी तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश।ने अपने भेड़ बकरियां बंद करके रखी थी।
