स्टॉफ रिपोर्टर l थाइलैंड मै हुई अंतर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मै सिल्वर मेडल पाने बाली अम्बिका जो बन विभाग रामपुर में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं द्वारा देश व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर आज रामपुर बन मंडल में सम्मानित किया गया l अंबिका की इस उपलब्धि पर डीएफओ रामपुर ने उन्हें विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l इस मौके पर डी एफ ओ विकल्प यादव ने अंबिका की कार्य और उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि ड्यूटी और खेल प्रशिक्षण में तालमेल स्थापित करने के लिए अंबिका को विभाग की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा l
इस मौके पर अंबिका ने कहा कि वह भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही है और अच्छा प्रयास करने की कोशिश की जा रही है l वन विभाग ने उन्हें काफी सहयोग दिया जिसके लिए वह धन्यवाद करती है l
अम्बिका के कोच ने कहा कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण से वर्ष 2021 में सेवानिवृत हुए हैं और अभी भी वह वॉलीबॉल में एक्टिव है l थाईलैंड में जो इंडियन सीनियर वूमेन टीम गई थी उसमें अंबिका भी एक सदस्य थी l उन्होंने कहा कि पहली बार भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला है l उन्होंने कहा कि अंबिका को जनवरी में खेल कोटे से वन विभाग में नौकरी मिली है l वह 2017 से मेरे अंडर ट्रेनिंग ले रही है l
फोटो : सम्मानित करते l