योजनाा बनाई

13 अगस्त से 15 अगस्त तक तक आम नागरिकों को हर घर तिरंगा फहराने को विशेष तौर से योजना बनाई गई है। केंद्र सरकार के आदेशानुसार हिन्दुस्तान का हर नागरिक 13 अगस्त को अपने घर में बिना उतारे 15 अगस्त तक झंडे को लगा सकता है। अभी तक सूती कपड़े के तिरंगे को ही फैराया जाता है वहीं सरकार ने आजादी के 75 साल के अमृत महोत्सव के विशेष अवसर पर तीन दिनों में प्लास्टिक, हाथ से बने ऊनी सूती किसी भी कपड़े से बने तिरंगे झंडे को फहराने को अनुमति है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए अर्धसैनिक बल भी अहम भूमिका निभाएं गे।
एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर शालाबाग सराहन के कमाडेंट अचिंत्य मित्रा से बात करते हुए बताया भारत सरकार के 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगे को ले कर भारत के हर नागरिक को जागरूक करना है।
इस के लिए उन की बटालियन के जवान आसपास के क्षेत्र में जा कर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। वैसे सभी संस्थानों में सुबह झंडा फहराने के बाद शाम को उतरना जरूरी होता है।
परन्तु इन तीन दिनों में आम नागरिकों को एक बार झंडा फहराने के बाद तीन तक उतारने को आवश्यकता नहीं होगी। वहीं झंडा फहराने के लिए सूती कपड़े से बने झंडे की शर्त में भी छूट दी गई है। इन दिनों में किसी की कपड़े और ऊन के हाथ से बने झंडे को भी फहरा सकते है।
कमांडेंट अचिंत्य मित्रा ने बताया उन की बटालियन भी लोगों को जागरूक करने के इलावा अपने केंद्र में खेलकूद प्रतियोगिता और शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित करवाने की योजना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.