एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से एनजेएचपीएस द्वारा गॉव झाकड़ी में स्वच्छता जागरूकता कैंप का आयोजन

एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से एनजेएचपीएस द्वारा गॉव झाकड़ी में स्वच्छता जागरूकता कैंप का आयोजन

आज, 29 जनवरी 2025 को, एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से एनजेएचपीएस, झाकड़ी द्वारा राहत एवं पुनर्वास कॉलोनी, झाकड़ी में स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता, श्री लोकेश कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे। उन्होंने ठोस कूड़े का उचित प्रबंध करने के भिन्न-भिन्न उपाय पर प्रकाश डाला और साथ ही कूड़े से उत्पन्न होने वाले बिमारियों के बारे में भी जानकारी दी | इस शिविर में पुनर्वास कॉलोनी, झाकड़ी की महिला मंडल सहित स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनजेएचपीएस, द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु सभी उपस्थित लोगो को गीली तथा सुखी डस्ट- विन आवंटन किये गय | कार्यकारी निदेशक सह परियोजना प्रमुख, ईo मनोज कुमार, ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राज कुमार चौधरी,निदेशक परियोजना, श्री सुशील शर्मा तथा निदेशक कार्मिक एवं अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन, श्री अजय कुमार शर्मा के उचित मार्गदर्शन से स्वछता जागरूकता कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किये जा रहे है | इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सीएसआर) श्रीमती कौशल्या नेगी, कनिष्ठ अभियंता सिविल पवन कुमार, उप प्रधान ग्राम पंचायत झाकड़ी श्री विशाल मेहता, तथा महिला मंडल प्रधान श्रीमति पुष्पा देवी, भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.