लोगों को दिए गए स्वस्थ रहने के टिप्स

रामपुर बुशहर l सतलुज जल विद्युत निगम के सौजन्य से परियोजना के सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय धरोहर सामाजिक संस्था द्वारा आयुर्वेदिक पद्धति से स्वस्थ रहने के टिप्स लोगों को दिए जा रहे हैं l संस्था के डॉ. भारती सोनेरिया ने बताया कि लोगों में छोटी-छोटी गलतियों से बीमारियां पैदा होती हैं अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेदिक पद्धति को अपनाकर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
स्कूलों व पंचायत मुख्यालय में जाकर लोगों को अयुरवैदिक पद्धति अपनाने के बारे में बताया जा रहा है तथा इससे संबंधित साहित्य भी उपलब्ध करवाया जा रहा है आज शनिवार को इस कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला रामपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों को और स्टाफ को आयुर्वेदिक पद्धति अपनाने बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को आहार-विहार कैंसर और आयुर्वेद, करोना और आयुर्वेद के बारे में साहित्य भी उपलब्ध करवाया गया। यदि लोग आयुर्वेदिक पद्धति से जीवन जीने की कला सीख लें तो बीमारियां नाम मात्र को ही होगी। क्योंकि आजकल के प्रदूषण युक्त वातावरण में स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेदिक पद्धति को अपनाना लाजमी है। इस मौके पर स्कूल स्कूल की मुख्य अध्यापिका सरोज मेहता व स्कूल के सभी स्टाफ ने पूरा पूरा सहयोग दिया। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ने भी पूरा सहयोग दिया।
फोटो :

Leave a Reply

Your email address will not be published.