रामपुर एचपीएस में तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

रामपुर एचपीएस में तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

रामपुर बुशहर। दा सुप्रभात ब्यूरो

रामपुर में एचपीएस द्वारा सोमवार को दोपहर बाद आजादी का अमृत महोत्सव के “हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसका मूल उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ाना है।
इस रैली का शुभारंभ परियोजना प्रमुख विकास मारवाह, महा प्रबंधक द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हम सभी भारतीयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमें भारत की यात्रा और इस महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वालों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश के गौरव का प्रतीक है तथा इसमें देश की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास झलकता है।
यह रैली कार्यालय परिसर, बायल से पावर हाऊस गेट तक आयोतिज की गई। इस अवसर
पर रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्षों, अधिकारियों / कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा
अप्रेंटिसों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमें सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय
और वंदे मातरम के नारे लगाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.