रामपुर एचपीएस द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2023 के अवसर पर खरगा पंचायत में लघु नाटक एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर एचपीएस द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2023 के अवसर पर खरगा पंचायत में लघु नाटक एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन

द सुप्रभात ब्यूरो/रामपुर वुशहर

केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को रामपुर एचपीएस के सीएसआर विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2023 के अवसर पर खरगा पंचायत में लघु नाटक प्रतियोगिता एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2023 में भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें लघु नाटक एवं लोकगीत प्रतियोगिता में खरगा पंचायत के 200 लोगों से अधिक ने भाग लिया।
इस आयोजन का शुभारंभ डॉ० विवेक आनंद सुरीन, मुख्य चिकित्साधिकारी, रामपुर एचपीएस के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में डॉ० विवेक आनंद सुरीन ने उपस्थित लोगों से यह अपील की कि सभी लोग पारदर्शिता बनाए रखते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करें और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपना सम्पूर्ण सहयोग दें।
इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह द्वारा यह संदेश दिया गया कि निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा, निदेशक मंडल एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग के उचित दिशा निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2023 की शुरूआत खरगा पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम लघु नाटक एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। मारवाह द्वारा पंचायत प्रधान एवं स्थानीय निवासियों से सर्तकता के विषय में पारदर्शिता बनाए रखते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपना सम्पूर्ण सहयोग देंने की अपील की।
इस अवसर पर खरगा पंचायत की कुल 8 महिला मंडल ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार राशि 3000, 2500, 2000 व 1500 के पांच सांत्वना पुरस्कार थे। वहीं,मुख्यातिथि द्वारा प्रत्येक विजेता प्रतिभागी को नकद राशि स्वरूप पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर शैलेश दत्त, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन, कौशल्या नेगी, विभागाध्यक्ष, सीएसआर, अमित कुमार, सहायक प्रबंधक, सीएसआर, खरगा पंचायत के प्रधान नेसु राम विमल, उप प्रधान दिनेश ठाकुर, हिरा नंद, सचिव व अन्य वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.