रामपुर एचपीएस में आंतर इकाई तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 का हुआ समापन
द सुप्रभात ब्यूरो
/रामपुर बुशहर….
एसजेवीएन के तत्त्वावधान में रामपुर एचपीएस द्वारा इकाई तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 का आयोजन 25 नवंबर से 27 नवंबर 2023 तक रामपुर एचपीएस खेल मैदान, दत्तनगर में किया गया।
प्रतिबिम्ब 2023 के अन्तिम दिन सुबह मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोपहर बाद कव्वाली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया। उसके उपरांत एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं से आई प्रतिभागी टीमों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई ।
अन्तिम दिन समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उपस्थित दर्शकों द्वारा सभी प्रस्तुतियों का आनन्द लिया गया।
मुख्य अतिथि नन्द लाल शर्मा ने सर्वप्रथम सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 के सफल आयोजन के लिए परियोजना प्रमुख विकास मारवाह को बधाई दी। उन्होनें एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं से आई प्रतिभागी टीमों को भी बधाई दी। नन्द लाल शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य कर्मचारियों के मध्य अनुशासन, मानवीय मूल्यों के आदान-प्रदान, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना एवं मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देना है।
इसके बाद पुरस्कार वितरण किए गए। सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 में पहले स्थान पर रामपुर एचपीएस की टीम, दूसरे स्थान पर एनजेएचपीएस की टीम तथा तीसरे स्थान पर निगम मुख्यालय, शिमला की टीम रही।
इस कार्यक्रम में एनजेएचपीएस, एलएलएचईपी, एसडीएचईपी एवं जेटीपीएचईपी के परियोजना प्रमुख, एम.पी.सूद, प्रमुख सलाहकार, एसजेवीएन और रामपुर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।