वापिस की दान की हुई भूमि

रामपुर बुशहर l हिमाचल प्रदेश में यह पहला मामला सामने आया है कि सरकार को दान में दी गई जमीन सरकार ने दान कर्ता के नाम आज वापिस कर दी l तहसीलदार कार्यलय रामपुर मैं आज इंतकाल कर जमीन दान कर्ता के नाम वापिस हो गयी है l
मामला इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूंजा का है ग्राम पंचायत फूंजा की प्रधान शशि जिंटा दरोहा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हीरा लाल स्थानीय निवासी ने नए फूंजा पंचायत घर बनाने के लिए अपनी निजी 5 बिस्वा जमीन पंचायती राज बिभाग को दान कि थी l परंतु इस जगह पर पंचायत घर बनाने लिए लोगों ने आपत्ति जताई l मामला डेढ़ वर्ष तक उदेड़बुन मैं रहा कई बैठके हुई पर मामला नहीं सुलझा l
पंचायत प्रधान ने कहा कि लोगों की मांग को सर्वोपरि रख़ते हुए सरकार से यह भूमि वापिस दान कर्ता को देने को मामला चलाया l प्रधान कि कड़ी मशक्त के बाद आज भूमि राजस्व बिभाग मैं यह जमीन वापिस हीरालाल के नाम कर दी l
प्रधान ने बताया कि अब प्राथमिक पाठशाला फूंजा के निकट एक बीघा सरकारी भूमि पंचायत ग्राम पंचायत घर बनाने के लिए प्रस्तावित है इसके लिए 42 लाख रु भी स्वीकृत है lउन्होंने कहा कि शीघ्र ही नया पंचायत घर बना दिया जाएगा l
शशि जिंटा दरोहा ने कहा कि उनके पंचायत प्रधान का कार्यकाल 2 वर्ष पंचायत घर कि जमीन के विवाद में ही निकल गया है l उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल के बचे 3 वर्षों में पंचायत में सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता से गति दी जाएगी l पंचायत घर इसी कार्यकाल मैं बनाने के हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे l और पंचायत के रास्तों को पक्का कर उनमे टाइलें बिछा दी जाएगी l इसके अतिरिक्त गाँव मैं स्ट्रीट लाइट लगाने प्रबंध किये जाएंगे l इस के अतिरिक्त पंचायत क्षेत्र के निवासी जो विकास कार्यों के मामले पंचायत के सामने लाएंगे उन्हें भी पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे l
फोटो : rmp 1
रामपुर बुशहर : दान कर्ता को भूमि का इंतकाल के समय तहसीलदार कार्यलय रामपुर मैं दान कर्ता व प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published.