एसडीएम रामपुर को सौंपा ज्ञापन

रामपुर बुशहर l विकास खंड रामपुर की पंचायत प्रधान परिषद की बैठक अध्यक्ष अजय राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमे जिला परिषद कर्मचारी और उधिकारी की पेन डाउन स्ट्राइक पर चर्चा की गयी कि जिला परिषद कॉडर अधिकारी एवं कर्मचारी जिसमें सहायक अभियन्ता , कनिष्ठ अभियन्ता , पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक पिछले 25 जून से कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठे हैं l इन कर्मचारियों का हड़ताल पर जाने से विकास खंड रामपुर की जनता को ग्राम पंचायत से जारी होने वाले प्रमाण पत्र जैसे जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,विवाह प्रमाण पत्र,बीपीएल प्रमाण पत्र,परिवार नकल,राशन कार्ड लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ ग्राम पंचायत स्तर में चल रहे विकास कार्य जैसे मनरेगा कार्य,15वितायोग,बीएएसपी,वीके वीएन वाय ,डीसीपी,एम् पि एल ए डी,अन्य कार्य प्रभावित हो रहे l लोगों को ग्राम पंचायत से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है l ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों का काफी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है अगर इन कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहती है तो आने वाले समय में आम जनता भी अपने कार्य रोकने के प्रति सड़क पर उतर सकती है l
परिषद द्वारा एसडीएम की माध्यम माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सोमपा गया l जिसमे सरकार से जिला परिषद कर्मचारियों अधिकारीयों की एक मात्र मांग को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की गयी l चेताया की यदि सरकार तथा विभाग जिला परिषद कर्मचारियों की मांग को शीघ्र पूर्ण नहीं करती है तो विकासखंड रामपुर के समस्त पंचायत प्रतिनिधि इनके समर्थन में इनके साथ हड़ताल पर बैठ जाएंगे l
इस बैठक में सरपारा पंचायत प्रधान मोहन कपाटिया,सराहन पंचायत प्रधान अनु,रचोली पंचायत प्रधान विना,मशनु पंचायत प्रधान विभा,मनीष पंचायत प्रधान भजन दास,लालसा पंचायत प्रधान मोहन लाल,शाहाधार पंचायत प्रधान महेंद्र,भडावली पंचायत प्रधान रक्षा,धार गौरा पंचायत प्रधान iअजय राणा,देवठी पंचायत प्रधान संजू कायत, और डनसा पंचायत प्रधान देशराज आदि प्रधान उपस्थित थे l
फोटो : ज्ञापन देते

Leave a Reply

Your email address will not be published.