रामपुर 15 अक्टूबर l राजकीय महाविद्यालय रामपुर में आज चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल चैंपियनशिप पुरुष वर्ग शुरू हुई। प्रदेश भर से 45 टीमों के लगभग 550 प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे हैं। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर पी. सी. आर. नेगी जी ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें समय बद्धता, धैर्य, अनुशासन और समूह में कार्य करना सिखाते हैं। यह हमारे तनाव और चिंता से हमें मुक्ति दिलाते हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके ख्याति अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें, हार जीत की चिंता
छोड़ कर स्वस्थ प्रतियोगिता
के भागीदार बने। मुख्य अतिथि ने इस आयोजन के लिए अपनी ओर से 25000 की धन राशि प्रदान की।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक, खेल अधिकारी– प्रोफेसर मनोज मेहता, डॉ रमेश चौहान, डॉ शमशेर राठौर, श्री सतीश शर्मा, श्री बलबीर चौहान, श्री जगदेव चौहान, श्री जेतेश्वर दत्ता, श्री वीरेंद्र ठाकुर, श्री चेतन शर्मा, श्री रविंद्र नेगी, श्री प्रीतम सिंह, श्री विशेश्वर, श्री सुधीर रोलटा, श्री अनिल, श्री सुशील जीशटू, श्री विक्रमजीत, श्री हैप्पी कडडा, श्री धीरेन्द्र, श्री विक्रमजीत, श्री जवाहर शर्मा और श्री जगदीश ठाकुर मौजूद रहे।
रामपुर महाविद्यालय की ओर से सभी खेल अधिकारी और टीम मैनेजर को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज का पहला मैच महाविद्यालय घुमारवीं और दौलतपुर चौक के बीच हुआ जिसमें दौलतपुर चौक विजई रहा। संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश और महाविद्यालय नगरोटा के बीच हुए मुकाबले में नगरोटा, चंबा और गौतम महाविद्यालय हमीरपुर में हमीरपुर, नूरपुर और सुजानपुर में नूरपुर अथवा अर्की और बासा के बीच हुए मुकाबले में महाविद्यालय बासा विजयी रहा।
इस आयोजन में आयोजक सचिव महाविद्यालय रामपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर तेनजिंग नोरगू नेगी है।