खेलकूद प्रतियोगिताओंं का विधिवत समापन

रामपुर बुशहर l पदम् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर मेँ चली चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया l इस प्रतियोगिता मेँ सर्बश्रेष्ट विजेता का का ख़िताब शिक्षा खंड रोहड़ू के नाम रहा
इस प्रतियोगिता में जिला शिमला के 21 ब्लॉक कि 815 छात्राओं ने भाग लिया l
समापन समारोह कि अध्यक्षता भाजपा के महासू जोन के अध्यक्ष अजय श्याम ने की l इस अबसर पर उन्होंने कहा
विद्यालय में खेल कूद का आरंभ हुई है जो एक अनुभूति है l राजनेताओं को विद्यार्थियों के मंच पर बुलाने को सही नहीं मानते हुए उन्होंने कहा उससे विद्यार्थियों को प्रेरणा नहीं मिलती है l नेता को बुलाइए उनके माध्यम से जो काम निकलता है उन्हें साइड में बिठाईए परंतु मंच पर कोई जज,आईएएस अधिकारी, डॉक्टर आए जो यह बता सके की उनकी समाज में क्या प्रतिष्ठा है और वह इस स्थान पर कैसे पहुंचे तो विद्यार्थी उनसे प्रेरणा लेकर जा सकते हैं l अध्यापक और समाज इसके बारे सोचेगा तो निश्चित तौर पर प्रेरणादायक लोग बच्चों को प्रेरणा देंगे जाएंगे क्योंकि राजनीति एक खेल है कहीं इस खेल में बच्चे राजनीतिक ज्ञान सीखेंगे जो उनकी मानसिकता को अच्छा नहीं है l उन्होंने कहा की राजनीति मेँ भी अच्छे लोग आने चाहिए जो कि एक प्रोसेस के माध्यम से आते हैं l केवल राजनीति के लोगों को मंच पर खड़ा करना इस परंपरा को बदलना होगा l अगर आप लोग समाज के ऐसे लोगों को लाएंगे जो कि विद्यार्थियों को प्रेरणा देगे l
प्रतियोगिता के परिणाम मेँ वॉलीबॉल मेँ रामपुर प्रथम,
-टिक़्कर द्वितीय, कब्बड्डी रोहडू प्रथम, नेरवा द्वितीय,
खो-खो ठियोग प्रथम, देहा द्वितीय,
बेडमिंटन रोहडू प्रथम, देहा द्विती, योगा ठियोग प्रथम शिमला द्वितीय,
चैस – चौपाल प्रथम
चैस – ठियोग द्वितीय
जुडो – रोहडू प्रथम , देहा द्वितीय
हनोबॉल – मशहूबरा -प्रथम
हनोबॉल – देहा द्वितीय
अथलेटिक्स – रोहड़ू प्रथम
डिक्लेअमेशन – रोहड़ू प्रथम
डिक्लेअमेशन – मशोबरा द्वितीय
वोकल सोलो – रोहड़ू प्रथम
वोकल सोलो- पोर्टमोरे द्वितीय
ग्रुप सोंग पोर्टमोरे- प्रथम
ग्रुप सोंग – एपीएस रोहड़ू द्वितीय
फोक डांस – एमपीएस मशओबरा प्रथम
फोक डांस- जीआईपीएस रोहड़ू द्वितीय
वन एक्ट प्ले – रोहडू प्रथम
वन एक्ट प्ले – गर्कहन (सुन्नी)द्वितीय रहा l
इस मौके पर मंच पर भाजपा नेता भी मौजूद रहे l
फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published.