“हम चमकेंगे सितारे बनकर आकाश में, अभी तो उड़ान की शुरुआत हुई है”
हर वर्ष की भांति स्प्रिंगडेल स्कूल रामपुर के छात्रों ने CBSE की दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा में स्कूल के नाम के साथ साथ अपने प्रिय शिक्षकों व परिवार जनों के नाम को भी चार चांद लगा दिए। बाहरवी कक्षा में विज्ञान संकाय में उज्ज्वल ने 94% अंक लाकर प्रथम स्थान, अक्षिता नेगी ने 80.8% व ऐना कश्यप ने 80% अंक लेकर पहले तीन स्थानों पर कब्ज़ा किया। कॉमर्स संकाय से कार्तिक नेगी ने 78% अंक लेकर प्रथम स्थान, स्वीटी ने 77.6% अंक व पीयूष रोका 75.6 ने पहले तीन स्थानों पर कब्ज़ा किया। ह्यूमानिटी संकाय में मधुर नेगी ने 93.4% अंक लाकर प्रथम स्थान, चंद्रकिरण 91.4% व तनिशा ने 91% अंक लेकर पहले तीन स्थानों पर कब्ज़ा किया
इस वर्ष कुल 55 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया और 4 बच्चों ने 90% से अधिक अंक, 8 बच्चों ने 80% अंक, 24 बच्चों ने 70% से अधिक अंक लेकर इस परीक्षा को पास किया