राधे राधे वेट्रनेरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में नए सत्र का आगाज

द सुप्रभात ब्यूरो

राधे राधे वेट्रनेरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में नए सत्र का आगाज।
राधे राधे वेट्रनेरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में धूमधाम से नये सत्र का आगाज किया गया। इसमे डॉo निशु चौहान ने बच्चों का स्वागत किया एवं विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस उपलक्ष में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे एकल गीत, एकल नृत्य, समूह गान व ग्रुप डांस, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली आदि प्रस्तुत किए गए। जिसमें एकल गीत में डॉo कुरियन सदन से पलक एवं अनिकेत, एकल नृत्य में डॉo कुरियन सदन से पलक एवं वासवी, समूह गान में डॉo कुरियन सदन से पंकज एवं रॉकी, ग्रुप डांस में डॉo कुरियन सदन से तान्या एवं पलक प्रथम रहे। तथा मेहंदी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन से गुंजन, मनीषा, दीक्षित प्रथम रहे और रंगोली प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन प्रथम रहा। तीनों सदन में से विवेकानंद सदन प्रथम रहा।
इस उपलक्ष में विद्यार्थियों को इनाम भी दिए गए, मुख्यातिथि के रूप में सीo एचo टीo रिटायर्ड श्री सुनंदन शर्मा उपस्थित रहे। श्री अंचल सैनी ने मंच का संचालन किया, इस समारोह में डॉo निशु चौहान, डॉo अंकित शर्मा, श्री आशु, श्री दीपू कश्यप, श्री सुरेंद्र कुमार शर्मा, श्रीमती सरिता, श्रीमती बविता ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
अंत में संस्थान के प्रबंधक निदेशक डॉo मुकेश कुमार ने कहा कि जो सदन प्रथम आएगा उन्हे वार्षिक पारितोषक समारोह में नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस तरह के समारोह से शिक्षा को रुचिवद बनाया जाएगा तथा उन्होंने विद्यार्थियों से आवाहन किया कि शिक्षा के साथ साथ सभी विद्यार्थी संस्थान कि
गतिविधियों में भाग लें तथा एक बेहतर इंसान बनें। इस प्रक्रिया को आत्म सात् करते हुए संस्थान का मुख्य उदेश्य प्रशिक्षण के साथ साथ प्रशिक्षुओं का चहुँमुखी विकास करवाना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.