रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
तुलसी दिवस पर रामपुर के ठाकुर श्री सत्यनारायण मंदिर में विश्व हिंदू परिषद रामपुर द्वारा तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दू समाज के हर आयु वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भजन कीर्तन के बाद तुलसी माता की आरती की गई। तत्पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। विहीप ने हिन्दू समाज का आवाहन किया है कि भविष्य में सभी हिन्दू पर्वो को बढ़ चढ़ कर और पूरे हर्षोल्लास से मनाए ।आज की युवा पीढ़ी दूसरे धर्मों की तरफ एक सोची समझी साजिश के अंतर्गत आकर्षित हो रही है जो धर्मांतरण जैसे कुकृत्य को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में हिन्दू धार्मिक आयोजन से युवा पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति आकर्षण और गर्व की भावना जागृत होंगी।