बुशहर बीएड संस्थान कलना का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा

बुशहर बीएड संस्थान कलना का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा
रामपुर बुशहर।जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर के बुशहर बीएड संस्थान नोगली (कलना) का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सत्र 2020- 22 में साक्षी शर्मा ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि रुबीना देवी ने 79.29 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा जानवी ने 79 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सभी प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज ने उत्तीर्ण हुए सभी प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं तथा अव्वल रहने वाले छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन पवन आनंद, सचिव इंजीनियर राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता, सतरूपा मेहता व निर्मला आनंद आदि ने प्राचार्य व शिक्षक वर्ग सहित अव्वल रही छात्रों को शुभकामनाएं व बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर परिणाम लाने का आह्वान किया इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र नेगी,प्रोफेसर वर्षा ठाकुर, ममता नेगी,राकेश ठाकुर, ललित कायथ,तपस्या शर्मा, सपना दीपक, नरेंद्र ठाकुर, किरण बाला,हेमलता,जेपी मेहता,हेमराज,दुष्यंत व पूर्ण चंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.