भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी ने किया 15/20 क्षेत्र का दौरा, जताया लोगों के समर्थन का आभार :
रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर बुशहर के तहत सोमवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी ने विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत आज रामपुर विधानसभा के 15/20 क्षेत्र के अंतर्गत बूथ धारला,लबाना सदाना और गानवी बूथ का दौरा किया। उन्होंने वहां पर बैठक कर कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता का हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में जनता द्वारा उन्हें मिले समर्थन,सहयोग एवं स्नेह के लिए आभार जताया।
इस दौरान उनके साथ मंडलाध्यक्ष कुलबीर खूंद विशेष रूप से मौजूद रहें।
इस दौरान लोगों द्वारा भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया।वहीं कौल नेगी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि भले ही चुनाव में उन्हें हार मिली हों पर वह जनता के सुख -दुख में और उनकी समस्याओं एवं मांगो को मजबूती से उठाते रहेंगे,साथ ही वें लोगों के साथ हमेशा हर परिस्थिति में खडे रहेंगे।
कौल नेगी नेगी ने कहा लोगों ने चुनाव में उन्हें भरपूर स्नेह और समर्थन दिया है जिसके लिए वह जनता के हमेशा ऋणी रहेंगे और अब सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
