बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का इकाई सम्मेलन

प्रैस विज्ञप्ति

रामपुर, 22 जुलाई, 2022। हि0प्र0 स्टेट इलेक्टिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा कि आज बिजली बोर्ड में कर्मचारियों घटती संख्या एक चिंता का विषय है। बोर्ड में कर्मचारियों की कमी कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई वहीं बिजली उपभोक्ताओं की सेवा भी प्रभावित हो रही है।

यहाँ रामपुर में यूनियन के इकाई सम्मेलन के बाद जारी एक प्रैस बयान में यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बिजली बोर्ड की बिगड़ती हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा जहाँ आज बोर्ड में कर्मचारियों के 7500 से ऊपर के पद खाली चल रहे हैं वहीं वितिय संकट तेजी से विराट रूप ले रहा है ऐसे में नए कार्यालयों को खोलने से बोर्ड की स्थिति और विगड़ेगी। उन्होंने कहा बोर्ड़ में नए कार्यलयों को खोलने से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं में कोई सुधार नहीं होगा अपितु उपलब्ध कर्मचारियों की नए कार्यलयों में तैनाती से और सेवाए प्रभावित होंगी।

उल्लेखनीय है कि आज बिजली बोर्ड में 2 विद्युत परिचालन वृत 10 विद्युत मंडल तथा 13 विद्युत उप मंडल खोलने प्रस्तावित है जिसमे लगभग 60 करोड़ अतिरिक्त वितिय लागत है। उन्होंने कहा इन दफ्तरों के खोलने से जहाँ बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति और विगड़ेगी वहीं अधिकारियों की फ़ौज में अनावश्यक वृद्धि होगी। इससे उपभोक्ताओं की सेवाओं में कोई वेहतरी नहीं होगी अपितू इन कार्यालयों में स्टाफ़ शिफ्ट करने से दूसरे कार्यालयों में उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवायें प्रभावित होगी।

उन्होंने कहा आज प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को वेहतर सेवा देने के लिए फील्ड व कमर्शियल स्टाफ की जरूरत है जिस ओर प्रदेश सरकार व प्रवन्धन वर्ग ध्यान नही दे रहा है। कार्यालय तो आज भी जरूरत के हिसाब से बोर्ड में बहुत है लेकिन कर्मचारियों के अभाव से जूझ रहे है।

उन्होंने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आज बोर्ड की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए उदय योजना के लागू करने में खड़ी की गई खामियों को दूर करे जिससे केंद्र सरकार द्वारा की गई बोर्ड के 2870 करोड़ रुपये की ऋण सरंचना का लाभ बोर्ड को मिल सके।

इस अबसर पर यूनियन के बरिष्ठ उप प्रधान सूंदर जिष्टु, झाब राम शर्मा, सचिन चंदेल, अमित भरोटा, जय पाल भंडारी व अन्य उपस्थित थे।

सू


Leave a Reply

Your email address will not be published.